Hindi, asked by sangam5420, 4 months ago

कबीर ने समय से पूर्व काम करने की बात की है।​

Answers

Answered by Anonymous
4

Explanation:

कबीर अपने अंतिम समय में जहां रहे वह क्षेत्र भी उनकी सोच और विचारधारा को अक्षरश: बयां करता है. आमी नदी के किनारे जहां शवदाह किया जाता है, वहीं उसके दाएं किनारे पर क़ब्रिस्तान हुआ करता था जो आज भी क़ायम है.

कबीर दास की समाधि से क़रीब सौ मीटर दूर उसी परिसर में कबीर की मज़ार भी है. मज़ार के मुतवल्ली ख़ादिम अंसारी बताते हैं, "मज़ार जहां पर है, ये इलाक़ा आज भी क़ब्रिस्तान ही है. समाधि और मज़ार के बीच दो क़ब्रें हमारे पूर्वजों की हैं. ये इलाक़ा अब पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है लेकिन इसके बाहर कब्रिस्तान ही है जबकि दूसरी ओर श्मशान घाट."

mark as brilliant

Similar questions