Hindi, asked by bhawnasharma97988, 5 months ago

कबीर ने शरीर के लिए किस प्रतीक का प्रयोग किया है​

Answers

Answered by shishir303
0

कबीर ने शरीर के लिए लकड़ी के प्रतीक का प्रयोग किया है। ॉ

कबीर ने शरीर को लकड़ी के समान माना है। कबीर अपने दोहे के माध्यम से कहते हैं कि जिस तरह बढ़ाई लकड़ी को काट तो सकता है, लेकिन लकड़ी में मौजूद अग्नि को खत्म नहीं कर सकता। उसी तरह शरीर भले ही नष्ट हो जाए, लेकिन शरीर के अंदर निहित आत्मा अमर है। उसको कोई नष्ट नहीं कर सकता और वह आत्मा परमात्मा में विलीन हो जाती है। इस तरह मनुष्य की आत्मा में ही परमात्मा यानी ईश्वर का वास होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

कबीर जी के अनुसार हमारा ज्ञान हाथी के समान क्यों होना चाहिए

https://brainly.in/question/29841869

..........................................................................................................................................  

"प्रेमी को प्रेमी मिलै, सब विष अमृत होई" काव्यांश में विष और अमृत किसका प्रतीक  है।

https://brainly.in/question/29245071

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions