Hindi, asked by n5463766shashank, 5 months ago

कबीर ने धार्मिक आडंबरों का खंडन किया है। प्रत्यय?

Answers

Answered by shivanktyagi71
3

Answer:

कबीर ने ईश्वर प्राप्ति के लिए प्रचलित विश्वासों का खंडन किया है। उनके अनुसार ईश्वर न मंदिर में है ना मस्जिद में है। और ना ही काबा में और ना ही किसी कैलाश आदि तीर्थ यात्रा में। मैं वह कर्म करने से मिलता है और ना ही योग साधना न बैरागी बनने से। यह सब ऊपरी दिखावे हैं ढोंग हैं। इनमें मन लगाना व्यर्थ है। कबीर ने आडंबर युक्त भक्ति करके प्राप्ति की इच्छा करके इन सभी प्रचलित मान्यताओं का खंडन किया है।

Answered by ms8120584
0

आशा करता हूं यह मदगार होगी

Attachments:
Similar questions