कबीर ने धार्मिक आडंबरों का खंडन किया है। प्रत्यय?
Answers
Answered by
3
Answer:
कबीर ने ईश्वर प्राप्ति के लिए प्रचलित विश्वासों का खंडन किया है। उनके अनुसार ईश्वर न मंदिर में है ना मस्जिद में है। और ना ही काबा में और ना ही किसी कैलाश आदि तीर्थ यात्रा में। मैं वह कर्म करने से मिलता है और ना ही योग साधना न बैरागी बनने से। यह सब ऊपरी दिखावे हैं ढोंग हैं। इनमें मन लगाना व्यर्थ है। कबीर ने आडंबर युक्त भक्ति करके प्राप्ति की इच्छा करके इन सभी प्रचलित मान्यताओं का खंडन किया है।
Answered by
0
आशा करता हूं यह मदगार होगी
Attachments:
Similar questions