कबीर ने वास्तविक रूप से पंडित किसे कहा है ? *
1 point
जो बड़े-बड़े ग्रंथ पढ़े
जो पूजा पाठ करता हो
जो प्रेम के ढाई अक्षर पढ़े
जो जाति से पंडित हो
Answers
Answered by
0
कबीर ने वास्तविक रूप से पंडित किसे कहा है ?
सही जवाब है
जो प्रेम के ढाई अक्षर पढ़े
व्याख्या :
कबीर दास ने वास्तविक रूप से पंडित उसे कहा है। जिसमें प्रेम के ढाई अक्षर पर लिए।
कबीरदास कहते हैं,
पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ
पंडित भया न कोय
ढाई आखर प्रेम का
पढ़े सो पंडित होय
अर्थात बड़े-बड़े ग्रंथ पढ़कर भी कोई पंडित ज्ञानी नहीं बन सकता, लेकिन यदि जिसने प्रेम से ढाई अक्षर पर लिए वह चीज सच्चा पंडित ज्ञानी है।
Similar questions