Hindi, asked by satvir2008, 2 months ago

'कबीर दोहावली 'के आधार पर बताएँ कि कबीर ने समय के सदुपयोग पर क्या संदेश दिया है? *​

Answers

Answered by shiza7
1

यानि जीवन में हर चीज अपने समय पर होती है व्‍यर्थ की कोशिश और जिद्द से कोई लाभ नहीं होता। कबीर दास जी कहते हैं कि जिस तरह से कई युगों तक हाथ में मोतियों की माला लेकर भगवान का नाम जपने से किसी भी व्यक्ति के मन में ईश्‍वर की भक्‍ति उत्पन्न नहीं होती, और नाही उसका मन शांत होता है।

Answered by manpreetdoger11
7

Answer:

कबीर दोहावली 'के आधार पर बताएँ कि कबीर ने समय के सदुपयोग पर क्या संदेश दिया है? *

जो काम ज़रूरी नहीं, उसे न करें।

कल का काम कल ही करें।

जो कार्य आज का है, उसे आज ही करें।

जब समय मिले, तब काम करो।

Similar questions