Hindi, asked by rockythr, 9 months ago

कब र दास ज के अनुसार हमारे दोषों को कौन और कैसे दरू करता है? ( २ अंक) ​

Answers

Answered by bhatiamona
2

कबीरदास जी के अनुसार हमारे दोषों को कौन और कैसे दूर करता है।

कबीरदास जी के अनुसार हमारे दोषों को गुरु ही दूर करता है। गुरु ही हमारी अज्ञानता के अंधकार को मिटा कर हमारे अंदर ज्ञान का दीपक जलाता है। वो हमें ईश्वर प्राप्ति का मार्ग सुझाता है। गुरु ही हमें अच्छाई और बुराई की पहचान करना सिखाता है।

वह हमारे अंदर ईश्वर भक्ति रूपी लगन को पैदा करके हमें हमारे जीवन का उद्देश्य से अवगत करता है। इस तरह वह हमारे अंदर के अनेक दोषों को दूर करके हमे सत्मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है, इसलिये गुरु ही हमें हमारे दोषों को दूर करता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11086040

कबीर की साखी में ‘विष' और 'अमृत' किसके प्रतीक है?​

Similar questions