Hindi, asked by sinnusingh370, 2 months ago

कबीर दास जी का संक्षिप्त जीवन परिचय लिखिए एवं सिद्ध कीजिए कि वह एक धार्मिक सुधारक के साथ-साथ सामाजिक सुधारक भी थे, उन्होंने अपनी रचना साखी के माध्यम से समाज को क्या संदेश दिया है?​

Answers

Answered by anushkay903
6

Answer:

कबीर की प्रसिद्धि एक समाज सुधारक सन्त कवि के रूप में रही है। उन्होंने अपने समय में व्याप्त सामाजिक रूढ़ियों, अन्धविश्वासों का खण्डन किया तथा हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रशंसनीय प्रयास किया। वस्तुतः व भक्त और कवि बाद में है, समाज सुधारक पहले हैं। उनकी कविता का उद्देश्य जनता को उपदेश देना और उसे सही रास्ता दिखाना था।

Hope it is helpful

Similar questions