Hindi, asked by robinthapa, 1 year ago

कबीर दास जी निंदक को अपने पास रखने क्यो कहते है?​

Answers

Answered by meghrajsingh1008
48

कबीर जी कहते है कि जो हमारी निंदा करता है , उसे अपने अधिकाधिक पास ही रखना चाहिए । वह तो बिना पानी और साबुन के हमारी कमिया बताकर हमारे स्वभाव को साफ करता है


robinthapa: one more question..कबीर की भक्ति भावना का वर्णन अपने शब्दो में कीजिय।
meghrajsingh1008: भाई अगर अर्जेंट नही हो तो में रात को उत्तर देता अभी थोड़ा बिजी हु
robinthapa: okk bro
Answered by Anonymous
54

संत कबीर दास जी के अनुसार जो वयक्ति हमारी निंदा करते हैं उनसे कभी दूर नहीं भागना चाहिए बल्कि हमें हमेशा उनके समीप रहना चाहिए जैसे हम किसी गाय को अपने आँगन में खुट्टा बांधकर रखते हैं ठीक उसी प्रकार ही हमें निंदा करने वाले वयक्ति को अपने पास रखने का कोई प्रबंध कर लेना चाहिए। जिससे हम रोज उनसे अपनी बुराईयों के बारे में सुन सके और उन बुराइयों को दुबारा दोहराने से बच सके। इस प्रकार हम बिना साबुन और पानी के ही खुद को निर्मल बना सकते हैं।

Similar questions