Hindi, asked by Pratyushsharma223, 8 months ago

कबीर दास कौन थे उनके बारे में लिखिए.

Answers

Answered by mritesh844
4

Answer:

कबीरदास Kabirdas या संतकवि कबीर 15वीं शताब्दी के भारतीय रहस्यवादी कवि और संत थे। वे हिंदी साहित्य के भक्तिकालीन युग में ज्ञानाश्रयी-निर्गुण शाखा की काव्यधारा के प्रवर्तक थे। इनकी रचनाओं ने हिन्दी प्रदेश के भक्ति आंदोलन को गहरे स्तर तक प्रभावित किया। उनके लेखन सिक्खों के आदि ग्रंथ में भी मिला जा सकता है।

Answered by ashishsahoo62
0

कबीर

संत कबीरदास

पूरा नाम संत कबीरदास

अन्य नाम कबीरा, कबीर साहब

जन्म सन 1398 (लगभग)

जन्म भूमि लहरतारा ताल, काशी

मृत्यु सन 1518 (लगभग)

मृत्यु स्थान मगहर, उत्तर प्रदेश

पालक माता-पिता नीरु और नीमा

पति/पत्नी लोई

संतान कमाल (पुत्र), कमाली (पुत्री)

कर्म भूमि काशी, बनारस

कर्म-क्षेत्र समाज सुधारक कवि

मुख्य रचनाएँ साखी, सबद और रमैनी

विषय सामाजिक

भाषा अवधी, सधुक्कड़ी, पंचमेल खिचड़ी

शिक्षा निरक्षर

नागरिकता भारतीय

संबंधित लेख कबीर ग्रंथावली, कबीरपंथ, बीजक, कबीर के दोहे आदि

अन्य जानकारी कबीर का कोई प्रामाणिक जीवनवृत्त आज तक नहीं मिल सका, जिस कारण इस विषय में निर्णय करते समय, अधिकतर जनश्रुतियों, सांप्रदायिक ग्रंथों और विविध उल्लेखों तथा इनकी अभी तक उपलब्ध कतिपय फुटकल रचनाओं के अंत:साध्य का ही सहारा लिया जाता रहा है।

Similar questions