Hindi, asked by riahabkaushik84, 6 months ago

कबीर दास ने संत की सबसे बड़ी विशेषता क्या बताइए​

Answers

Answered by shishir303
0

कबीर के अनुसार सच्चा संत वह होता है, दुनिया के प्रपंचों से दूर केवल प्रभु की भक्ति में ही लीन रहता है। सच्चा संत सांप्रदायिक भेदभाव से परे होता है और सबको समान नजर से देखता है। सच्चा संत किसी भी तरह के तर्- वितर्क में नहीं पड़ता। सच्चा संत अपने मन में किसी तरह का बैर नही पालता और ना ही किसी तरह के विरोध आदि चक्कर में पड़ता है। सच्चा संत निश्चिंत भाव से केवल प्रभु की भक्ति में लीन रहता है। उसे दुनियादारी से कोई मतलब नही होता।

Similar questions