English, asked by sajansajan7527, 1 month ago

कबीरदास जी अथवा माखनलाल चतुर्वेदी जी का साहित्यिक परिचय निम्न बिन्दुओं
पर लिखिए -
(1) रचनाएँ​

Answers

Answered by RvChaudharY50
8

उतर :-

(1) माखनलाल चतुर्वेदी की दो रचनाएँ है :-

  • हिम तरंगिणी => काव्य कृति l
  • समय के पांव => गद्यात्मक कृति l

(2) भावपक्ष कलापक्ष :-

  • इनके काव्य का मूल स्वर राष्ट्रीयतावादी है, जिसमें त्याग, बलिदान, कर्त्तव्य-भावना और समर्पण का भाव है ।
  • इन्होंने अपने ओजपूर्ण भावात्मक शैली में वीर रस से परिपूर्ण कई सारी रचनाएं करके युवकों में जो ओज और प्रेरणा का भाव भरा है l

(3) साहित्य में स्थान :-

  • माखनलाल चतुर्वेदी की रचनाएं हिंदी साहित्य की अमूल्य धरोहर है l
  • उसका राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान है l
  • कवियों में माखनलाल चतुर्वेदी जी का मुर्धन्य स्थान है l
  • हिंदी साहित्य जगत में अपनी साहित्य सेवा के लिए इनको सदैव याद किया जाएगा l

यह भी देखें :-

मूल शब्द का उपसर्ग अलग अर्थ लिखिए Mool Shabd Priya sergarh Karke likhe Aane Aaye Vishesh

brainly.in/question/24692601

कृपया शीघ्र पत्र देने की कृपा करें वाक्य को शुद्ध कीजिए

brainly.in/question/38664300

Similar questions