कबूतर आकाश में उड़ता है इस सेंटेंस का भाव वाच्य ज्ञात करें
Answers
कबूतर आकाश में उड़ता है का भाववाच्य इस प्रकार होगा...
कबूतर आकाश में उडता है (कर्तृ वाच्य)
भाववाच्य ► कबूतर से आकाश मे उड़ा जाता है।
वाच्य क्रिया के उस रूप को कहते हैं, जिससे वाक्य की कर्ता प्रधानता, कर्म प्रधानता अथवा भाव प्रधानता का बोध होता है। इसी के आधार पर क्रिया के लिंग और वचन निर्धारित होते हैं।
वाच्य के तीन भेद होते हैं.
- कर्तृवाच्य
- कर्मवाच्य
- भाववाच्य
कर्तृ वाच्य...
राम विद्यालय जाता है।
कर्म वाच्य...
राम द्वारा विद्यालय जाया जाता है।
भाव वाच्य...
राम से विद्यालय जाया जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
पक्षी बाग छोड़कर नहीं उड़े। (भाव वाच्य में बदलिए)
https://brainly.in/question/13094406
..........................................................................................................................................
राम चुपचाप नहीं बैठ सकता भाव वाच्य में बदलिए
https://brainly.in/question/25904934
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○