Kabaddi De koe prasiddh Khiladiyon De name daso
Answers
Answer:
- pardeep narwal
- Pawan sehrawat
- Vishal bhardwaj
- fazal atranchli
- Deepak hooda
- maninder Singh
- Sandeep narwal
- surjeet singh
plz mark as brainliest (◍•ᴗ•◍)❤
Explanation:
राहुल चौधरी
एक ऐसा खिलाड़ी जो मैट के लेफ्ट और राइट साइड दोनों तरफ से रेड प्वाइंट हासिल करने में माहिर है, ये कोई और नहीं बल्कि राहुल चौधरी हैं। पोस्टर ब्वॉय के नाम से मशहूर राहुल की मैट पर जबदस्त फुर्ती के साथ रेड मारने की कला वाकई दिलचस्प है। 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने तेलुगू टाइटंस के साथ अपनी प्रो कबड्डी लीग यात्रा शुरू की। वह सीजन 1 में 151 अंकों के साथ दूसरे सबसे रेड अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी थे। पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद राहुल लीग के सबसे मजबूत रेडरों में शामिल हुए जो अब तेलुगू टाइटंस के कप्तान हैं। लीग के दौरान 666 रेड प्वाइंट के साथ राहुल प्रो कबड्डी लीग में सबसे ज्यादा रेड अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं बैक कोर्ट में उनके नाम 66 टैकल प्वाइंट भी जिससे उनके डिफेंस स्कील्स का पता चलता है। राहुल भारत की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रह चुकें हैं जब साउथ एशियन गेम्स ने टीम ने गोल्ड जीता था, वहीं इसी साल वो वर्ल्ड टीम से भी खेले थे।
Deepak Niwas Hudda
दीपक हु्ड्डा
प्रो कबड्डी लीग के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी बनकर उभरे दीपक हुड्डा की जबरदस्त फुर्ती के आगे कई बार डिफेंडर भी गलती कर बैठते हैं। प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में 12.6 लाख में बिकने वाले दीपक इस सीजन बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्होंने पहले दो सत्रों में तेलुगु टाइटन्स के लिए खेला, बाद में पुनेरी पलटन में चले गए। प्रो कबड्डी लीग में, वह एक घातक ऑलराउंडर के रूप में विकसित हुए। प्रो कबड्डी लीग में बेमिसाल प्रदर्शन के बाद उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम में शामिल करने के लिए मजबूर कर दिया। दीपक 2016 दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण और कबड्डी विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे।
Pardeep Narwal
प्रदीप नरवाल
जिस खिलाड़ी के आगे डिफेंडर घुटने टेक देते हैं उनका नाम हैं प्रदीप नरवाल। प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स ने खिताब की हैट्रिक लगाकर इतिहास रचा, जिसमें सबसे बड़ा योगदान टीम के दमदार रेडर प्रदीप नरवाल का रहा। बेंगलुरु बुल्स के साथ प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत करने वाले प्रदीप ने पटना पाइरेट्स की जैसे किस्मत ही बदल दी। जब से वह टीम से जुड़े है, पटना ने लगातार तीन बार खिताब जीता। डिफेंडरों को छकाते हुए फ्रॉग स्टाइल से चकमा देने वाले प्रदीप को उनके इस मूव के लिए डुबकी किंग के खिताब से नवाजा गया। हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ सीज़न 5 में उन्होंने रेड में 6 अंक हासिल किए। वहीं हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ एक ही मैच में उन्होंने 34 रेड अंक अर्जित किए। वह प्रो कबड्डी लीग के एक सत्र में 300+ अंक हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उनके नाम रिकॉर्डबुक में लंबी सूची है जो उन्हें एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनाता है। उन्होंने 18 साल की उम्र में अपनी भारतीय राष्ट्रीय टीम के साथ शुरुआत की थी। वह 2016 कबड्डी विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा, लेकिन उनके हालिया फॉर्म को देखकर वह भारत के सबसे मजबूत रेडर में से एक हैं।
Rishank Devadiga
रिशांक देवाडिगा
यु-मुंबा के प्रो कबड्डी लीग करियर की शुरुआत करने वाले रिशांक को बाद में डू-या-डाई विशेषज्ञ के रुप से मशहूर हुए। लीग के पांचवे सीजन में उनकी प्रभावशाली रेड की क्षमता को देखते हुए यूपी योद्धा ने उन्हें 45.5 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने यूपी योद्धा के लिए सीजन 5 में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 28 रेड अंक हासिल करते हुए अपना लोहा मनवाया। वह महाराष्ट्र के कप्तान थे, जिसने राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब 10 साल बाद जीता था। यह रिशांक की अगुवाई में महराष्ट्र का पहला खिताब था। रिशांक देवाडिगा को इस बार 1.11 करोड़ रुपये में यूपी योद्धा ने खरीदा है।
Sandeep Narwal
संदीप नरवाल
लेफ्ट साइड डिफेंडर के रूप में अपने करियर की शुरूआत करने वाले संदीप नरवाल ने बाद में अपने आपको एक मजबूत ऑलराउंडर के रूप में स्थापित किया है। अपने विस्फोटक रेडिंग स्कील्स और जबरदस्त डिफेंस करने की तकनीक से संदीप ने अपनी छाप छोड़ी । संदीप ने सीजन 3 के दौरान पटना पाइरेट्स को पहला खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह वर्तमान में पुनेरी पलटन के लिए खेल रहे हैं। प्रो कबड्डी लीग में, उनके नाम 203 रेड प्वाइंट और 207 टैकल अंक हैं। वह 2016 कबड्डी विश्व कप में भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुकें हैं।
Ahh chko..oo Punjabi ya English ch lbbea ni hndi ch ii lelo ji☺️☺️