Hindi, asked by Darshananand2109, 1 year ago

Kabali wali Kahani ka Sandesh

Answers

Answered by mchatterjee
6

Answer:

काबुलीवाला कहानी बहुत ही अच्छी कहानी है। यह एक पांच साल की बच्ची मिनी एवं उसके प्यारे काबुलीवाले की कहानी है। यह कहानी रबींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखी गई है।

इस कहानी में प्रेम पर जोड़ दिया गया जो प्रेम एक पिता एवं पुत्री में होता है। जो कभी कम नहीं हो सकता।

Answered by Anonymous
7

Answer:

या कहानी काबुलीवाला श्री रविंद्र नाथ टैगोर जी के द्वारा लिखा गया है| इसमें एक 5 साल की बच्ची मीनिंग और उसके पिता और काबली वाले की कहानी होती है |

इसमें बहुत स्नेह भरा पात्र होता है| इस कहानी से हमें यह सीख सीख मिलती है |कि हमें सपनों से प्रेम करना चाहिए मिनी का ब्लू वाले से अत्यधिक दोस्ती भरा मैत्रीपूर्ण स्वभाव रखती हैं |और अपने पिता से वह अत्यधिक प्रेम करती है| हमें भी इस कहानी से सीख लेनी चाहिए|

Similar questions