kabeer (ii) किस स्थिति में मनुष्य के उपचार का लाभ नहीं होता ?
(क) सांप के डंसने पर
(ख) जादू टोना होने पर
7
(ग) प्रभु से अलग होने पर (घ) परिवार से अलग होने पर ।
Answers
Answered by
1
Answer:
Prabhu se akag hone paar
Answered by
1
(ग) प्रभु से अलग होने पर
- यदि कोई व्यक्ति भ्रमित है और भगवान से अलग हो गया है, तो कोई भी मंत्र उपचार उसकी मदद नहीं करेगा।
- परमेश्वर की पवित्रता और मनुष्य के पाप के कारण, एक दूसरे से बहुत अलग है।
- हालांकि; एक समाधान है। माफी। जैसे पाप हमें एक दूसरे से अलग करता है, वैसे ही यह हमें ईश्वर से भी अलग करता है।
- अनंत ज्ञान और अनुग्रह के साथ, परमेश्वर ने मनुष्य और परमेश्वर के बीच के संबंध को पुनर्स्थापित करने के लिए एक योजना तैयार की |
- हमारे पाप परमेश्वर को हमारी पुकार सुनने से रोकते हैं।
- उस समय तक, लोगों को पश्चाताप करने में बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि उनके पाप इतने महान थे कि वे परमेश्वर से दूर हो गए।
- रोम के लोग हमें बताते हैं कि यदि हम परमेश्वर से दूर जाते रहे, तो परमेश्वर हमें पापी इच्छाओं के हवाले कर देगा |
#SPJ3
Similar questions