Science, asked by shineylyonesse8579, 1 year ago

कभी-कभी हम ऐसे व्यक्तियों के सम्पर्क में आते हैं जो बहुत छोटे (बौने) या बहुत अधिक लम्बे होते हैं। इनका कद अधिक लम्बा या बहुत छोटा क्यों रह गया ? (पृष्ठ 58)

Answers

Answered by hariomarora1124
0

Answer:

पियूष गृथी के हारमोन का सृआवन कम या जयादा होने के कारण

Answered by bhatiamona
0

Answer:

कभी-कभी हम ऐसे व्यक्तियों के सम्पर्क में आते हैं जो बहुत छोटे (बौने) या बहुत अधिक लम्बे होते हैं। इनका कद अधिक लम्बा या बहुत छोटा इसलिए रह जाता है ,जब  पीयूष ग्रन्थि द्वारा स्त्रावित तथा वृदि हार्मोन के कारण होता है | यह हार्मोन शरीर की वृदि को नियंत्रित करता है | यदि बाल्यकाल में इस हार्मोन की कमी हो जाती है तो व्यक्ति का कद बौना ही रह जाता है | कुछ व्यक्तियों में इस हार्मोन का स्त्राव सामान्य से अधिक होने पर लम्बाई 8 फीट तक भी हो जाती है |

Similar questions