‘कबहूँ करताल बजाइकै नाचत मातु सबै मन मोद भरै ‘ लिखी हुई पंक्ति का भावार्थ लिखिए l
Answers
Answered by
8
Answer:
इन पंक्ति के रचयिता तुलसीदास है।
Explanation:
कभी कृष्ण चन्द्रमा को माँगने की हठ करते हैं, कभी अपनी परछाहीं देखकर डरते हैं, कभी हाथ से ताली बजा-बजा कर नाचते हैं, जिससे सब माताओं के हृदय आनन्द से भर जाते हैं। कभी हठपूर्वक कुछ कहते हैं (माँगते हैं) और जिस वस्तु के लिए अड़ते हैं, उसे लेकर ही मानते हैं। अयोध्यापति महाराज दशरथके वे चारों बालक तुलसीदास के मनमन्दिर में सदैव विहार करें
Similar questions