Hindi, asked by patanjalimishra94, 3 months ago

कभी नहीं थी कहीं नहीं थी कविता के आधार पर सूर्य और ओस का क्या सम्बन्ध है?

Answers

Answered by udairepro
0

हरी-हरी दूब पर

ओस की बूंदें

अभी थीं,

अब नहीं हैं।

ऐसी खुशियां

जो हमारा साथ दें

कभी नहीं थीं,

कहीं नहीं हैं।

क्वाँर की कोख से

फूटा बाल सूर्य,

जब पूरब की गोद में

पांव फैलाने लगा,

तो मेरी बगीची का

पत्ता-पत्ता जगमगाने लगा,

मैं उगते सूर्य को नमस्कार करूं

Similar questions