Hindi, asked by khushbuahire, 4 months ago

कभी पहरेदारो
से किसके समान महान बनने के लिए कहता है 15 अगस्त 11 तक​

Answers

Answered by Umar1324
2

Answer:

Explanation:

आप सभी को भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

संभवतः यहाँ मौजूद हर व्यक्ति आज़ाद भारत में पैदा हुआ है और इसके लिए हम हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और देशभक्त क्रांतिकारियों के तहे दिल से आभारी हैं.

मित्रों हर स्वतंत्रता दिवस पर हम महात्मा गाँधी, भगत सिंह सहित उन अनगिनत आज़ादी के दीवानों को याद करते हैं जिन्होंने हमें अंग्रेजों की दासता से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया…..आज भी मैं उन्हें नमन करता हूँ और उनके अमर बलिदान के सम्मान में अपना शीश झुकाता हूँ.

पर आज मैं उन वीर सपूतों की कुर्बानियां नहीं गिनाऊंगा… ना ही मैं उनके बलिदानों का लेखा-जोखा दूंगा….बल्कि आज मैं अपने देश के प्रति हमारे योगदान के बारे में बात करना चाहूँगा.

Related: 15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस पर निबंध

क्या आपने इस देश को महान बनाने के लिए कोई काम किया है या कर रहे हैं?

मैं आपसे एक प्रश्न करना चाहता हूँ…. कोई देश महान कब बनता है?

Khabri App

कोई देश महान तब बनता है जब उस देश के देशवासी महान बनते हैं….क्योंकि देश तो देशवासियों से ही बना होता है.

तो क्या हम सब भारत के वासी महान बन रहे हैं? क्या हम कुछ ऐसा कर रहे हैं जो हमें महान बनाता है? या कहीं हम इसका उल्टा तो नहीं कर रहे….

Similar questions