Kabhi kabhi hirday bo dekh leta hai jo aankhe nahi dekhpati pay hai hindi nibandh
Answers
Answered by
0
नमस्कार दोस्त
_____________________________________________________________
हम इंसान हैं हमारे पास भावनाएं हैं हमारी भावनाओं, भावनाओं, प्रेम, स्नेह, घृणा, क्रोध आदि हमारे दिल में रहते हैं। कभी-कभी जब कोई व्यक्ति बड़ी दुविधा में होता है या चरम सुख में होता है तो वह उसकी आंखों से चीजों को देख नहीं पाता है, लेकिन उसका दिल निश्चित रूप से उसकी स्थिति को समझ सकता है। हम अक्सर कहते हैं, 'अपने दिल को सुनो' जब कोई घबरा जाता है इसका कारण यह है कि हमारा दिल महसूस कर सकता है, लेकिन हमारी आँखें केवल अवहेलना कर सकती हैं। यह हमारी आँखों की तरह ही हमारे दिल के लिए एक माध्यम के रूप में अभिनय करता है जो समाधान और अन्तराल भावनाओं का द्वार है!
आशा करता हूँ की ये काम करेगा!
_____________________________________________________________
हम इंसान हैं हमारे पास भावनाएं हैं हमारी भावनाओं, भावनाओं, प्रेम, स्नेह, घृणा, क्रोध आदि हमारे दिल में रहते हैं। कभी-कभी जब कोई व्यक्ति बड़ी दुविधा में होता है या चरम सुख में होता है तो वह उसकी आंखों से चीजों को देख नहीं पाता है, लेकिन उसका दिल निश्चित रूप से उसकी स्थिति को समझ सकता है। हम अक्सर कहते हैं, 'अपने दिल को सुनो' जब कोई घबरा जाता है इसका कारण यह है कि हमारा दिल महसूस कर सकता है, लेकिन हमारी आँखें केवल अवहेलना कर सकती हैं। यह हमारी आँखों की तरह ही हमारे दिल के लिए एक माध्यम के रूप में अभिनय करता है जो समाधान और अन्तराल भावनाओं का द्वार है!
आशा करता हूँ की ये काम करेगा!
Answered by
1
प्रत्येक वर्ष 29 सितम्बर को विश्व हृदय दिवस WORLD HEART DAY के रूप में मनाया जाता है l मानव जाति में HEART यानि दिल ही एक ऐसी चीज है जो उन्हें धरती पर पशुओं से अलग करती है l दिल हमारे EMOTIONS यानि भावनाओं का खजाना है l यही से LOVE और HATE का उत्पादन होता है l लेकिन अगर वैज्ञानिक भाषा में कहे तो दिल ही है जो समस्त शरीर में रक्त का संचार करने के लिए मुख्य इकाई है और हम जिंदा रहते हैं l लेकिन अफ़सोस कि इस दिल को आज के आधुनिक युग में कई रोगों ने अपना घर बना लिया है l WORLD HEART FEDERATION दिल के रोगों से लड़ने, उनसे बचाव करने और लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक वर्ष 29 सितम्बर को WORLD HEART DAY के रूप मानते हैं l दिल के बारे में कई खयातिप्राप्त लोगों के उद्धरण जानने योग्य हैं l यहाँ जाने WORLD HEART DAY QUOTES IN HINDI-
Similar questions