Hindi, asked by rudrasonirudrasoni73, 30 days ago

Kabir das ki kahaniyan

Answers

Answered by gyaneshwarsingh882
1

Answer:

Explanation:

Sant Kabir Das Story In Hindi | संत कबीर रोज सत्संग किया करते थे। दूर दराज से लोग उनकी बात सुनने आते थे। एक दिन सत्संग खत्म होने पर भी एक आदमी बैठा ही रहा। कबीर ने इसका कारण पूछा तो वह बोला, मुझे आपसे कुछ पूछना है।

Advertisements123

 

मैं गृहस्थ हूं, घर में सभी लोगों से मेरा झगड़ा होता रहता है। मैं जानना चाहता हूं कि मेरे यहां गृह क्लेश क्यों होता है और वह कैसे दूर हो सकता है ?

यह भी पढ़े – गुरु शिष्या कथा : जब एक शिष्या से हुआ गुरु को सत्य का ज्ञान

Advertisements123

 

Sant Kabir Das Story, Hindi, Kahani, Moral Story, Prerak Kahani,

कबीर थोड़ी देर चुप रहे फिर उन्होंने अपनी पत्नी से कहा- लालटेन जलाकर लाओ! कबीर की पत्नी लालटेन जला कर ले आई। वह आदमी भौंचक देखता रहा। सोचने लगा इतनी दोपहर में कबीर ने लालटेन क्यों मंगाई!

थोड़ी देर बाद कबीर बोले- कुछ मीठा दे जाना! ’इस बार उनकी पत्नी मीठे के बजाय नमकीन देकर चली गई। उस आदमी ने सोचा कि यह तो शायद पागलों का घर है। मीठा के बदले नमकीन, दिन में लालटेन। वह बोला, ‘कबीर जी मैं चलता हूं।’

Advertisements123

 

कबीर ने पूछा, ‘आपको अपनी समस्या का समाधान मिला या अभी कुछ संशय बाकी है ? ’वह व्यक्ति बोला, ‘ मेरी समझ में कुछ नहीं आया।

’कबीर ने कहा, ‘ जैसे मैंने लालटेन मंगवाई तो मेरी घरवाली कह सकती थी कि तुम क्या सठिया गए हो। इतनी दोपहर में लालटेन की क्या जरूरत। लेकिन नहीं, उसने सोचा कि जरूर किसी काम के लिए लालटेन मंगवाई होगी।

Advertisements123

Similar questions