Kabir Das ki Ninda karne se kyu Mana Karte The????
Answers
● कबीर घास की निंदा करने से क्यों मना करते हैं?
► कबीर दास घास की निंदा करने से मना इसलिए करते हैं, क्योंकि पैरों के नीचे जो घास रौंदी जाती है, उसे कमजोर नहीं समझना चाहिए। यदि घास का छोटा सा भी तिनका यदि आँख में पड़ गया तो बेहद कष्टदायी साबित होता है। कबीर का अपने दोहे में घास के माध्यम से असली संदेश यह है कि समाज का छोटे से छोटा व्यक्ति भी महत्वपूर्ण होता है और किसी को भी कमजोर नहीं समझना चाहिए। हर व्यक्ति में अपनी कुछ ना कुछ विशेषता होती है और अपनी उसी विशेषता और ताकत के बल पर किसी को भी हानि पहुंचा सकता है
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
कबीर से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
कबीर के काव्य में निम्नलिखित में से क्या नहीं मिलता है ?
https://brainly.in/question/24360786
═══════════════════════════════════════════
कबीर की साखियाँ हिंदी साहित्य की अमूल्य निधि हैं।' -कथन की पुष्टि सोदाहरण कीजिए।
https://brainly.in/question/10861522
═══════════════════════════════════════════
गहरे पानी में पैठने से ही मोती मिलता हैं | आस वाक्य में निहित अभिप्राय को स्पष्ट कीजिये।
https://brainly.in/question/10970315
═══════════════════════════════════════════
प्रश्न-3) कबीर ग्रंथावली का संबंध निम्न में से किससे है।
https://brainly.in/question/21448491
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○