Kabir ishwar se kya mangte hain
Answers
Answer:
kn bhai ashe kn hota hai bhai
कबीर ईश्वर से क्या मांगते थे?
➲ कबीर ईश्वर से ज्ञान मांगते थे। वे ईश्वर से वो ज्ञान मांगते जो उनके मन के अधंकार को दूर करे और वह आत्मज्ञान को प्राप्त करके ईश्वर के सच्चे स्वरूप को समझ सकें।
कबीर ईश्वर से ये भी मांगते थे कि ईश्वर उन्हे केवल उतना ही दे जिससे उनका पेट भर जाये और उनके घर पर आया कोई व्यक्ति भी भूखा न जाये। उससे अधिक उन्हे कुछ नही चाहिये।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
कबीर की साखियाँ हिंदी साहित्य की अमूल्य निधि हैं।' -कथन की पुष्टि सोदाहरण कीजिए।
https://brainly.in/question/10861522
.............................................................................................................................................
गहरे पानी में पैठने से ही मोती मिलता हैं | आस वाक्य में निहित अभिप्राय को स्पष्ट कीजिये
https://brainly.in/question/10970315
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○