kabir ke doho se kya sikh milti h
Answers
Answer
‘कबीर के दोहे हमें जीवन की गहराई समझाते हैं’
अंकिरा | संत कबीर दास दोहा एवं कविता के माध्यम से हमें ऐसी जीवनोपयोगी सीख दे गए है, जिसे अगर हम अपने जीवन में उसे अनुकरण करें, तो हमारी हर राह आसान हो जाएगी। कबीर के दोहे हमें जीवन की गहराई समझाते हैं। यह बातें फरसाबहार में कबीर जयंती के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रोहित साय ने कहीं। उन्होंने कहा कि किसी भी संप्रदाय का धार्मिक कार्यक्रम हमारी एकजुटता का अच्छा माध्यम है। साथ ही इससे हमारे साथ-साथ छोटे बच्चों को भी अच्छी सीख मिलती है। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला एवं हर व्यक्ति को शिक्षित होना जरूरी बताया। साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया एवं बोरिंग की मांग करने पर जल्द ही बोरिंग खनन कराने की बात कही। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि फरसाबहार जनपद अध्यक्ष वेदप्रकाश भगत ने समाज के लोगों को संत कबीर दास के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही ऐसे आयोजन करते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उप सरपंच दुर्योधन पटेल, समिति के अध्यक्ष सुखनाथ दास, सचिव मिलन राम, महिला मंडल से राधा पैंकरा, अचरमती, शिवकुमार चौहान, श्रीधर दास, उर्मिला देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
┖━─━─━─━─━─━─━─━─━┚