Social Sciences, asked by Arpitajena36, 9 hours ago

kabir ki sakhiyan summary​

Answers

Answered by IraKalita
7

Explanation:

कबीरदास ने साखियों के माध्यम से सहज, सरल और आडम्बर विहीन जीवन का सन्देश दिया है। इन बातों को अपने जीवन में उतारकर मनुष्य जीवन में सफल हो सकते है। समाज में गुणी लोगों का महत्व होता है। हमें साधु की जाति न पूछकर उसके ज्ञान के बारे में पूछना चाहिए। जिस प्रकार हम तलवार खरीदते समय उसके म्यान पर केन्द्रित न रहकर तलवार की धार देखते हैं। मनुष्य को अपशब्दों का जबाब , अपशब्दों से नहीं देना चाहिए। भगवान की भक्ति में हमें अपनी उँगलियों में माला फेरते हैं, जीभ में जप करते हैं , लेकिन हमारा मन दशों दिशाओं में भ्रमण करता रहता है। यह ईश्वर भक्ति नहीं है। हमें अहंकारविहीन जीवन जीना चाहिए, जिससे हमारा कोई शत्रु न हो।

Similar questions