Hindi, asked by seemadevi12382, 4 months ago

kabir ki shakhiya. meaning please

केसन कहाँ बिगारिया, जो मुडै सौ बार।
मन को काहे न मुड़िया, जामे विषै विकार​

Answers

Answered by vinayk9311gmailcom
5

Answer:

बेचारे इन बालों ने क्या बिगाड़ा तुम्हारा,जो सैकड़ों बार मूँड़ते रहते हो अपने मन को मूँड़ो न, उसे साफ करलो न ,जिसमें विषयों के विकार-ही-विकार भरे पड़े हैं ।

स्वांग पहरि सोरहा भया, खाया पीया खूंदि ।

जिहि सेरी साधू नीकले, सो तौ मेल्ही मूंदि ॥6॥

Answered by tmahak5
3

बेचारे इन बालों ने क्या बिगाड़ा है तुम्हारा, जो सेंकड़ों बार मुड़ते रहते हो अपने मन को मुडों न, उसे साफ करलो न, जिसमें विषयों के विकार - ही - विकार भरे पड़े हैं।

स्वांग पहरी सोरहा भया, खाया पिया खूंदी।

जिही सेरी साधु निकले, सो तौ मेल्ही मुंदी।।

Similar questions