Hindi, asked by Shilpigoswami, 10 months ago

Kabir Ne Guru aur Govind mein Kise shresth kaha hai aur kyon

Answers

Answered by anuprash02
28

Answer:

कबीर ने गुरु और गोविंद में से गुरु को श्रेष्ठ माना है क्योंकि गुरु ही गोविंद के पास जाने का रास्ता बताता है। अर्थात गुरु शिष्य और गोविंद को मिलाने में मदद करता है।

मैंने यह क्वेश्चन बहुत पहले पड़ा था मुझे जहां तक लगता है यही इसका आंसर है

Answered by madeducators1
1

गुरु और गोविंद:

Explanation:

  • कबीर ने गुरु और गोविंद में से गुरु को श्रेष्ठ माना है क्योंकि गुरु ही गोविंद के पास जाने का रास्ता बताता है। अर्थात गुरु शिष्य और गोविंद को मिलाने में मदद करता है।
  • प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा कि गुरू को भगवान से बड़ा क्यों माना गया है उसका कारण है कि गुरू गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पांए, बलिहारी गुरू आपने गोविंद दियो दिखाए। उन्होंने कहा कि अगर जीवन में गुरू आपको अच्छा मिल जाए तो आपका जीवन पार है। जब गुरु ही नहीं मिलेगा तो भगवान कैसे मिलेंगे।
  • गुरु शिक्षक नहीं है। वह ज्ञान देता नहीं परंतु तुम्हारा अज्ञान गिराता है। वह तुम्हें शास्त्रों का जानकार नहीं बनाता परंतु स्वयं को जानने के ढंग उजागर करता है। गुरु का कार्य है शिष्य के अज्ञान व अहंकार का नाश करना।
Similar questions