Hindi, asked by Dhirja, 1 year ago

Kabir ne sacha bhakt kiseh kaha hai

Answers

Answered by chanchal12345
128

 <marquee behavior =move bgcolor =skyblue><h1>BONJOUR ✿●‿●✿</h1></marquee >

 <marquee behavior =move bgcolor =pink><h1>chanchal here ✿●‿●✿</h1></marquee >

कबीर ने सच्चा भक्त उस मनुष्य का है जो ईश्वर को मंदिर मस्जिद में ढूंढने के बजाय यह माने कि ईश्वर कण-कण में व्याप्त है और उसकी आराधना और पूजा कभी भी की जा सकती है!

Answered by dcharan1150
43

कबीर जी सच्चा भक्त किसे कहते हैं|

Explanation:

कबीर जी के हिसाब से सच्चा भक्त उसे कहना चाहिए जो की अपने सच्चे मन से भगवान जी को स्मरण करें| उसके मन में न तो कोई लोभ होना चाहिए और न ही कोई द्वेष| एक सच्चे भक्त के मन में सिर्फ और सिर्फ उसके इष्ट ही बसते हैं|

अगर कोई व्यक्ति अपने मन में आने वाले विकारों और आवृत्तिओं को निकाल कर सिर्फ भगवान जी को स्मरण ही करें ना तो वही काफी हैं| प्रभु सिर्फ उन्हें अनुकंपा देते हैं, जो उनके पास अपने-आप को पूर्ण रुप से समर्पित कर दें|

Similar questions