kabuli vala ka naam kya tha
Answers
Answer:
काबुलीवाला पश्तून का एक पठान था जो कलकत्ता व्यापार करने आया था । रवींद्रनाथ जी इस कहानी में बताते है की उनकी 5 साल की एक लड़की है जिसका नाम मिनी है , जो की क्षण भर के लिए उनसे बात किए बिना नहीं रह सकती । जन्म के बाद उसको बोलने में मात्र 1 साल का समय लगा उसके बाद वह कभी शांत नहीं रहती थी सिवाय सोने के समय ।
रबिन्द्रनाथ टैगोर विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और भारतीय साहित्य के एकमात्र नोबल पुरस्कार विजेता हैं। वे एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार सम्मानित व्यक्ति हैं। टैगोर एकमात्र कवि हैं जिनकी दो रचनाएँ दो देशों का राष्ट्रगान बनीं – भारत का राष्ट्र-गान ‘जन गण मन ‘ और बाँग्लादेश का राष्ट्रीय गान ‘आमार सोनार बाँग्ला ‘गुरुदेव की ही रचनाएँ हैं। इनकी कविता संग्रह गीतांजलि लोगों को इतनी पसंद आई कि अंग्रेज़ी, जर्मन, फ्रैंच, जापानी, रूसी आदि विश्व की सभी प्रमुख भाषाओं में इसका अनुवाद किया गया। टैगोर का नाम दुनिया के कोने-कोने में फैल गया और वे विश्व-मंच पर स्थापित हो गए।
pls mark as brainlist