Kabuliwala kahani ke kathanak ki charcha karte hue uske uddeshye per parkash daliye
Answers
Answer:
फिल्म बाइस्कोपवाला का एक दृश्य. (फोटो साभार: यूट्यूब)
रवींद्रनाथ टैगोर की कहानी काबुलीवाला पर आधारित अपनी फिल्म को आपने बाइस्कोपवाला नाम क्यों दिया?
मेरी फिल्म की कहानी रवींद्रनाथ टैगोर की कहानी ‘काबुलीवाला’ पर आधारित है. मेरी कोशिश ये रही है कि इस कहानी पर दो बार पहले भी फिल्में बन चुकी हैं और बड़े नामचीन निर्देशकों ने ये फिल्में बनाई हैं.
इस वजह से हमने दर्शकों को कुछ नया देने की कोशिश की है. ये ऐसी कोशिश है जिसमें कहानी की रूह को बरक़रार रखते हुए इसका एक नया संस्करण पेश किया गया है.
फिल्म के जो किरदार हैं वो लगभग वहीं हैं, पर उनके साथ होने वाला घटनाक्रम पूरी तरह से अलग है और जिस दुनिया में उन्हें रखा गया है वो दुनिया भी बिल्कुल अलग है. फिल्म की कहानी आज के ज़माने की है. 1990 में अफगानिस्तान का जो राजनीतिक माहौल था, उसे ही आधार बनाकर फिल्म बाइस्कोपवाला लिखी गई है.