कच्चा माल तथा हाथ में पैसा (नगद)' संयुक्त रूप से क्या कहा जाता है? (1) पंजीगत लागत (2) कार्यशील पूंजी (3)उत्पादन की लागत (4) स्थायी पूंजी
Answers
Answered by
1
karyasheel punji kha jata hai
Answered by
2
कच्चा माल तथा नगद को संयुक्त रूप से उत्पादन की लागत कहा जाता है।सही उत्तर है विकल्प (3) उत्पादन की लागत।
•उत्पादन का अर्थ है किसी वस्तु का निर्माण करना।
• लागत का अर्थ है नगद के रूप में पैसे का उपयोग करना।
• उत्पादन लागत का अर्थ है किसी वस्तु के निर्माण के लिए लगने वाला कच्चा माल तथा निर्माण में होने वाला कुल खर्च ।
• इस खर्च में उत्पादन में लगने वाली मशीन, मजदूरों की मजदूरी तथा कच्चे माल पर व्यय यह सभी सम्मिलित हैं।
Similar questions