Hindi, asked by alfishanmohd735, 7 months ago

कच्चा धागा किसका प्रतीक है-​

Answers

Answered by shishir303
1

कच्चा धागा कमजोरी एवं अनिश्चितता का प्रतीक है। कच्चे धागा झूठे प्रयासों और नश्वर संसार का प्रतीक है। कवियत्री ललद्यद कहती है कि वह जीवन रूपी नैया खेने के लिए जो प्रयास कर रही हैं, वह उसी रस्सी के समान है जो कच्चे धागे से बनी है, अतः वह रस्सी बहुत कमजोर है, कवयित्री का कहने का तात्पर्य है कि उसके जो भी प्रयास है, वह कच्चे धागे के समान बेहद कमजोर हैं, क्योंकि वह आडंबर रूपी कच्चे धागे का प्रयोग कर रही हैं, जो जीवन रूपी नैया को ईश्वर रूपी किनारे तक नही पहुँचा सकती है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

वाख-चार पंक्तियों में लिखी गयी कश्मीर शैली की एक गाए जाने वाली रचना है।  

https://brainly.in/question/19546903

═══════════════════════════════════════════  

(क) आई सीधी राह से, गई न सीधी राह।  

सुषुम-सेतु पर खड़ी थी, बीत गया दिन आह!  

जेब टटोली,कौड़ी न पाई।  

माँझी को दूँ क्या उतराई?  

https://brainly.in/question/20767684  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○    

Similar questions