Hindi, asked by harshfarkiwala29, 5 months ago

कच्छ में 72 जिनालय कहां है?*​

Answers

Answered by shishir303
2

कच्छ में 72 जिनालय कहां है?

➲  कच्छ में 72 जिनालय मांडवी तालुका तलवान गाँव में स्थित है।

72 जिनालय एक जैन मंदिर है, जो जैन धर्म के अनुयायियों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। ये कच्छ के मांडवी तालुका के तलवान गाँव में स्थित है।

72 जिनालय भगवान श्री ऋषभदेव का मंदिर है और यह मंदिर परिसर 80 एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है। यह जैन धर्मावलंबियों का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। ये मंदिर मुद्रा-मांडवी मार्ग पर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण और आचार्य श्री गुण सागर सुरेश्वर जी ने कराया था। इस मंदिर में 73 इंच लंबी आदेश्वर भगवान की मूर्ति है और रंग मंडप में प्राचीन भगवान श्री भगवान श्री पार्श्वनाथ की मूर्ति है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions