Hindi, asked by mahi8302, 19 days ago

कच्छ में कौन कौन से देखने लायक स्थल है ? Class 8 hindi GSEB
Please answer me ​

Answers

Answered by βαbγGυrl
0

Answer:

जैसलमेर भारत में राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी राज्य में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। बलुआ पत्थर से घिरे अपने सुनहरे टीलों और महलों के कारण इसे 'गोल्डन सिटी' के रूप में जाना जाता है।

Answered by Jiya0071
1

Answer:

कच्छ जिला पहाड़ियों, ऐतिहासिक चमत्कारों और वन्यजीव अभयारण्यों (Wildlife Sanctuary) से लेकर रेगिस्तान, पुरातात्विक स्थलों और संग्रहालयों तक के विभिन्न पर्यटन स्थलों को समेटे हुए है। इतिहास के अनुसार कच्छ पर पहले सिंध के राजपूतों का शासन था, उसके बाद इस शहर में करीब 16वीं शताब्दी के आखिर में मुगलों ने शासन किया। यहां अंग्रेजों का भी काफी समय तक शासन रहा था। इस वजह से भी आपको यहां अलग-अलग शासन के के राजाओं द्वारा निर्मित कई खूबसूरत संरचनाएं भी देखने को मिल जाएंगी। चलिए आपको इस लेख में कच्छ में मौजूद कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताते हैं -

Similar questions