Science, asked by dhruvsingh2484, 1 year ago

कचरा (अपशिष्ट) क्या है ? इन्हें कितने वर्गों में वर्गीकृत किया जाता है ? कचरा निस्तारण की विभिन्न विधियों के नाम लिखिए।

Answers

Answered by nikhilsaisrikarn
0

It's a very simple answer.

WWW.Gogle.Com

You can find your answer here

Answered by shishir303
0

कचरा (अपविष्ट वो पदार्थ हैं जो हम अपने दैनिक कार्यों में उपयोग के बाद कचरे के रूप में फेंक देते हैं। ऐसी वस्तुयें जो हमारे लिए अनावश्यक और अनुपयोगी हो जाती हैं। हम उन्हें फेंक देते हैं ऐसे वस्तुएं ‘कचरा’ (अपविष्ट) कहलाती हैं।

कचरा (अपविष्ट) को दो वर्गों में विभाजित किया गया है...

(1) जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थ (Biodegradable waste material)

इस तरह के अपशिष्ट पदार्थ जीवाणुओं से विघटित होते हैं और विघटित होकर खाद आदि बनाते हैं।

उदाहरण के लिए... पेड़ पौधों की पत्तियां, फलों और सब्जियों के छिलके, मांस के टुकड़े व अन्य खाद्य पदार्थों के अवशेष, रद्दी कागज, कपड़ा, मल-मूत्र, गोबर इत्यादि।

(2) अजैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थ (Non-Biodegradable waste material)

इस तरह के वो पदार्थ होते हैं जो जीवाणुओं द्वारा विघटित नहीं होते। यह पदार्थ पर्यावरण के लिए खतरा हो सकते हैं। ऐसे पदार्थ प्रदूषण उत्पन्न कर करते हैं। जैसे कि कांच, धातु के टुकड़े, प्लास्टिक की वस्तुएं, पॉलिथीन की थैलियां, पेंट और तरह-तरह के केमिकल आदि।

कचरे को निस्तारण करने की निम्न विधियां हैं...

जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थों के निस्तारण के लिए....

कंपोस्टिंग द्वारा।

वर्मी कंपोस्ट द्वारा।

लैंड फिलिंग द्वारा।

अजैव निम्नीकरणीय अपविष्ट पदार्थों के निस्तारण के लिए...

ऐसे पदार्थों का उपयोग कम से कम करने का प्रयास करें।

ऐसे पदार्थों को री-साइकिल विधि द्वारा उपयोग में लाते रहें ताकि उनका अपविष्ट कम बने।

Similar questions