Hindi, asked by yashnehra34805, 9 months ago

कचरा इधर-उधर मत फेंको । वाक्य में प्रयोग किये गये विराम चिह्न के नाम लिखे ?​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

योजक चिन्ह - (–)

Explanation:  दो शब्दों में परस्पर संबंध स्पष्ट करने के लिए तथा उन्हें जोड़कर लिखने के लिए योजक-चिह्न (–) का प्रयोग किया जाता है।

I hope this will help you.

Answered by bhatiamona
0

कचरा इधर-उधर मत फेंको । वाक्य में प्रयोग किये गये विराम चिह्न के नाम लिखे ?​

कचरा इधर-उधर मत फेंको।

इस वाक्य में पूर्ण विराम चिन्ह का प्रयोग किया गया है। पूर्ण विराम चिन्ह वो चिन्ह होता है, जो किसी वाक्य के समापन के समय प्रयुक्त किया जाता है। पूर्ण विराम चिन्ह से वाक्य की समाप्ति का बोध होता है।

व्याख्या :

किसी वाक्य में अल्प विराम और पूर्ण विराम तथा अन्य चिन्हों का बड़ा महत्व होता है। इन चिन्हों की सहायता से ही वाक्य को शब्दों को पृथक दर्शाया जाता है, ताकि उनके स्वतंत्र अर्थ समझने में आसानी हो।

Similar questions