कचरा उत्पादन कर्ता माना गया है
(अ) केवल मानव
(ब) केवल पशु
(स) केवल उद्योग व कारखाने
(द) सभी
Answers
Answer:
answer is d
Explanation:
because all
इस प्रश्न का सही उत्तर है विकल्प...
(द) सभी
एक कचरा उत्पादनकर्ता के तौर पर सभी को जिम्मेदार माना जाता है अर्थात कचरा उत्पादन केवल मानव नहीं करते बल्कि पशुओं द्वारा और उद्योग-धंधे कारखानों आदि से भी कचरा अत्यधिक मात्रा में उत्पन्न होता है।
मानव अपने घर से निकलने वाली अवविष्ट व अनुपयोगी पदार्थों द्वारा कचरा उत्पादन करता है। जैसे कि बचा हुआ खाना, दैनिक जीवन में आने वाली वस्तुओं अनुपयोगी भाग, पैकिंग आदि का सामान, रद्दी कागज आदि।
पशु भी कचरा उत्पादन करते हैं, हालांकि पशु मानव जितना कचरा उत्पादन नहीं करते और उनके द्वारा उत्पादित कचरे की मात्रा सीमित होती है।
सबसे बड़ी समस्या उद्योग व कारखानों द्वारा उत्पादित कचरा है, जो हानिकारक केमिकल व हानिकारक गैसों के रूप में होता है। कारखानों द्वारा उत्पादित कचरा जल एवं वायु दोनों को प्रदूषित करता है। ये अत्यन्त विशाल मात्रा में उत्पादित होता है, और वातावरण में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार होता है।