कछुआ ने खरगोश को हरा दिया वाक्य के भेद की पहचान करें
Answers
‘कछुआ ने खरगोश को हरा दिया’ इस वाक्य के दो तरह के भेद हो सकते हैं।
रचना के आधार पर ये एक ‘सरल वाक्य’ है।
अर्थ के आधार पर ये एक ‘विधानवाचक वाक्य’ है।
स्पष्टीकरण:
सरल वाक्य में केवल एक वाक्य होता है, जिसका एक कर्ता, एक उद्देश्य एक विधेय होता है।
विधानवाचक वाक्य में किसी सूचना को दिये जाने के बोध होता है, जैसे कि कोई कार्य सम्पन्न हुआ हो।
रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...
• सरल वाक्य
• संयुक्त वाक्य
• मिश्र वाक्य
अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद होते हैं...
• विधान वाचक वाक्य
• इच्छा वाचक वाक्य
• प्रश्नवाचक वाक्य
• संकेतवाचक वाक्य
• संदेह वाचक वाक्य
• विस्मयादि वाचक वाक्य
• निषेध वाचक वाक्य
• आज्ञा वाचक वाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
सुबह उठकर उसने दूध पिया इस वाक्य का क्या भेद है
https://brainly.in/question/20145998
.............................................................................................................................................
निम्नलिखित के निर्देशानुसार उत्तर दें :-
क) आज आप कौन सी मिठाई खाएगें। (विधानवाचक वाक्य)
ख) परीक्षा में चोरी मत करो। (वाक्य भेद बतावें)
ग) पिताजी का पत्र आज आएगा। (संकेतसूचक वाक्य)
घ) वर्षा रूक जाती तो बाजार जाते। (वाक्य भेद बतावें)
https://brainly.in/question/24318811
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank me