Kagaj ki upyogita batate hue matar ko patar likhein
Answers
Answered by
1
हाजीपुर, उत्तर प्रदेश
८७९०००,
प्रिय सखा,
आशा करता हूं कि तुम ठीक हो और तुम्हारे परिवार में भी सब कोई ठीक होंगे । जैसा कि तुम जानते हो कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पेपर की उपयोगिता को कम करने के लिए हर कार्य को डिजिटलीकरण में परिवर्तित कर रहे हैं। ताकि सारा कार्य कंप्यूटर में रहें कागज़ों में बड़े नहीं।
लेकिन फिर भी पेपर का हमारे जीवन में बहुत महत्व है क्योंकि हम अभी भी विद्यार्थी है। हम पढ़ते हैं और पढ़ें हुए चीज को अभ्यास के लिए पेपर यानी नोटबुक में लिखते हैं ताकि हमें स्मरण रहे।
पेपर की उपयोगिता शायद कभी बंद नहीं होगी। इसलिए क्योंकि विद्यार्थी तो पढ़ेंगे ही और लिखेंगे भी। तुमको यह जानकारी आगे भी सबको देना ताकि लोगों में पेपर का महत्व बसा रहे।
तुम्हारा
संदीप
८७९०००,
प्रिय सखा,
आशा करता हूं कि तुम ठीक हो और तुम्हारे परिवार में भी सब कोई ठीक होंगे । जैसा कि तुम जानते हो कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पेपर की उपयोगिता को कम करने के लिए हर कार्य को डिजिटलीकरण में परिवर्तित कर रहे हैं। ताकि सारा कार्य कंप्यूटर में रहें कागज़ों में बड़े नहीं।
लेकिन फिर भी पेपर का हमारे जीवन में बहुत महत्व है क्योंकि हम अभी भी विद्यार्थी है। हम पढ़ते हैं और पढ़ें हुए चीज को अभ्यास के लिए पेपर यानी नोटबुक में लिखते हैं ताकि हमें स्मरण रहे।
पेपर की उपयोगिता शायद कभी बंद नहीं होगी। इसलिए क्योंकि विद्यार्थी तो पढ़ेंगे ही और लिखेंगे भी। तुमको यह जानकारी आगे भी सबको देना ताकि लोगों में पेपर का महत्व बसा रहे।
तुम्हारा
संदीप
Similar questions