कहां अपने मोहल्ले में सफाई अभियान हेतु वालंटियर रूसवा सेवकों को आमंत्रित करने के लिए पेंसिल इट बनाएं
Answers
Answer:
बहराइच। जल शक्ति मंत्रालय की ओर से चलाए गए गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक व सदस्य गांवों में सफाई अभियान चला रहे हैं। आठ अगस्त से चल रहे कार्यक्रम का समापन 15 अगस्त को होगा। स्वयंसेवक सफाई करने के साथ ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही सदस्यों ने गांवों में पौधरोपड़ भी किया।
नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक अनन्या सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से गंदगी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने किया है। जल शक्ति मंत्रालय की ओर से चलाए गए अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के स्वयंसेवकों व सदस्यों को गांवों में स्वच्छता अभियान में लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला युवा समन्वयक ने बताया कि आठ जुलाई से स्वयंसेवक गांवों में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। स्वयंसेवक सदस्यों के साथ झाड़ू लगाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं।