कहानी बनाओ इस शब्द से पानी ,पुस्तक,बिल्ली,राखी
Answers
Answered by
231
न जाने क्यों पानी से बिल्ली को डर लगता है। तभी तो उनको भीगी बिल्ली कहकर संबोधित किया जाता है। मेरी भी एक पालतू बिल्ली है जो पिछले ५ वर्ष से हमारे घर में रहती है। जब भी इसे नहलाने जाती हूं तो बड़ा नखरा करती है। भागती रहती है। लेकिन नहाने के बाद खुद महसूस करती है कि पानी से नहाकर वह और सुंदर दिखने लगती है।
मेरी बिल्ली बहुत प्यारी है मेरे साथ घर का काम भी करती है। मैं जब पढ़ती हूं तो मुझे पुस्तक लाकर देती है। कभी कभी मैं पुस्तक फैला कर रखती हूं तो मेरी बिल्ली मुझको बचाने के लिए मेरे पुस्तक को सजा कर रख देती है। ताकि मां डांट न लगाएं।
मेरी बिल्ली हम सबकी लाडली है। रक्षा बंधन के दिन वह भी सुबह से उपवास रखती है। मेरे साथ बाजार जाकर भैया के लिए राखी लाती है और राखी भैया के कलाई पर बांधकर ही उपवास तोड़ती है। ऐसी है बिल्ली रानी हमारी।
Similar questions
Math,
9 months ago
Hindi,
1 year ago
Hindi,
1 year ago
English,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago