Hindi, asked by nausheenahmed40, 2 months ago

"कहानी एक गमला है, तो उपन्यास पूरा उद्यान" प्रेमचंद के इस कथन को स्पष्ट करते हुए कहानी
के कितने तत्त्व हैं? उनके नाम लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
71

¿ कहानी एक गमला है तो उपन्यास पूरा उद्यान प्रेमचंद के इस कथन को स्पष्ट करते हुए कहानी के कितने तत्व हैं उनके नाम लिखिए...

✎... ‘कहानी एक गमला है, और उपन्यास पूरा उद्यान’। प्रेमचंद का यह कथन बिल्कुल सटीक है। जहाँ कहानी मनोरंजन का साधन होती है और तो वहीं दूसरी ओर वह किसी जीवन मूल्य की ओर भी संकेत करती है।

किसी भी कहानी की पूर्णता के लिए उसके 6 तत्व होते हैं, जोकि इस प्रकार हैं...

  1. कथावस्तु  
  2. देश काल तथा वातावरण  
  3. चरित्र चित्रण  
  4. संवाद योजना
  5. उद्देश्य  
  6. भाषा शैली

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions