Hindi, asked by shahnawaz0021, 7 months ago


कहानी हरिहर काका के आधार पर महंत जी का चरित्र -चित्रण कीजिए ।​

Answers

Answered by ashishpathak9852
13

Answer:

कहानी में महंत एक चालाक और चालक व्यक्ति था। महंत को किसी से भी डर नहीं था| वह भगवान के नाम पर लोगों के साथ विश्वासघात कर रहा था| दूसरों की ज़मीन व धन हड़पना उसका उद्देश्य था। वह धर्म और आस्था के नाम पर लोगों को लूटता था

please mark me as brainly

Answered by subhransusahoo94
1

Answer:

लेखक कहता है कि वह हरिहर काका के साथ बहुत गहरे से जुड़ा था। लेखक का हरिहर काका के प्रति जो प्यार था वह लेखक का उनके व्यावहार के और उनके विचारों के कारण था और उसके दो कारण थे। पहला कारण था कि हरिहर काका लेखक के पड़ोसी थे और दूसरा कारण लेखक को उनकी माँ ने बताया था कि हरिहर काका लेखक को बचपन से ही बहुत ज्यादा प्यार करते थे। जब लेखक व्यस्क हुआ तो उसकी पहली दोस्ती भी हरिहर काका के साथ ही हुई थी।

Similar questions