कहानी के अंत में अलोपीदीन के वंशीधर को नियुक्त करने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं? तर्क सहित उत्तर दीजिए। आप इस कहानी का अंत किस प्रकार करते?
Answers
Answered by
51
Answer:
कहानी के अंत में अलोपीदीन के वंशीधर को मैनेजर नियुक्त करने के पीछे निम्न कारण हो सकते हैं –
• उसकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से अलोपीदीन प्रभावित हो गए थे।
• वे आत्मग्लानि का अनुभव कर रहे थे।
Answered by
4
अलोपीदीन सेठ अपने क्षेत्र में काफी जाने माने थे और लोग उनसे ही क़र्ज़ लिए करते थे।
- वंशीधर को नियुक्त करने का स्पष्ट कारण था क्यूंकि वो ही एक इंसान था जो ईमानदारी से अपना काम करता। इसलिए ही सेठ ने उसे अपनी जायदाद का मैनेजर बना दिया।
- सेठ की ही वजह से वंशीधर की नौकरी गयी थी और वे उसके लिए भुक्तान करना चाहते थे क्यूंकि उससे ज़्यादा ईमानदार कोई न था।
- प्रेमचंद द्वारा लिखित ये कहानी बहुत ही उचित है परन्तु जिस तरह से ईमानदारी की जीत हुई ऐसा असल दुनिया में नहीं देखा जाता। बहुत ही काम लोग होंगे जिनको अपनी ईमानदारी का फल मिलता होगा। आजकी दुनिया में तो जैसे इंसानियत रह ही नहीं गयी है।
#SPJ3
Similar questions