Hindi, asked by balramsingh1999yt, 4 months ago

कहानी का जन्म किस पत्रिका से
माना जाता है। humko kya pta​

Answers

Answered by prachi7357
5

Answer:

Very funny bhaiya..........................

Answered by Banjeet1141
0

Answer:

कहानी का जन्म सरस्वती पत्रिका से माना जाता है।

Explanation:

सन् 1900 के लगभग हिन्दी कहानी का जन्म हुआ और 1912 से 1918 ई पूर्णतः प्रतिष्ठित गई । 1900 में आधुनिक हिन्दी कहानी के मौलिक लेखन का श्रीगणेश प्रयाग से प्रकाशित ' सरस्वती पत्रिका ' से हुआ ।

          इस पत्रिका में किशोरीलाल गोस्वामी की कहानी ' इन्दुमती ' प्रकाशित हुई जिसे हिन्दी की प्रथम मौलिक कहानी का श्रेय दिया जाता है । यह शेक्सपियर के ' टेम्पेस्ट ' नाटक के आधार पर लिखी गई थी । वर्ष 1803 में मुंशी इंशा अल्लाह खाँ द्वारा रानी केतकी की कहानी लिखी गई । कुछ विद्वान कहानी ' दुलाई वाली ' ( 1907 ) को भी हिन्दी की प्रथम मौलिक कहानी स्वीकारते हैं ।

          सन् 1909 में काशी से ' इन्दु ' मासिक पत्रिका का प्रकाशन हुआ , जिसमें 1911 में जयशंकर प्रसाद की कहानी ' ग्राम ' प्रकाशित हुई । सन् 1911 से 1927 तक कहानी का विकास काल रहा , इसमें चन्द्रधर गुलेरी की कहानी ' सुखमय जीवन ' विश्वम्भर नाथ की ' परदेश ' ( 1912 ) , राजा राधिकारमण सिंह की कंगना ' ( 1913 ) मासिक पत्रिका ' इन्दु ' में प्रकाशित हुई । सन् 1914 में आचार्य चतुरसेन शास्त्री की ' गृहलक्ष्मी ' व 1915 में चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की अमर कहानी ' उसने कहा था ' प्रकाशित हुई ।

  • इसी वर्ष कथा साहित्य के अमर कथाकार मुंशी प्रेमचन्द की ' पंच परमेश्वर ' कहानी प्रकाशित हुई ।
  • हिन्दी कहानी को जनजीवन से जोड़ने और उसके क्षेत्र को व्यापकता प्रदान करने का श्रेय प्रेमचन्द को है यथार्थ जीवन को अभिव्यक्ति का माध्यम बनाकर उन्होंने समाज की रूढ़ियों , धर्म के बाहयाडम्बरों , राजनीति के खोखलेपन , उत्कट देश - प्रेम , आर्थिक वैषम्य , कृषक वर्ग एवं श्रमिक वर्ग के शोषण के जीवन्त सशक्त चित्र खींचे ।
  • उन्होंने हिन्दी में यथार्थवादी आदर्शोन्मुख कहानी लेखन का सूत्रपात किया ।
  • वे अपनी आरम्भिक कहानियों में घटनाओं को महत्व देते रहे पर धीरे - धीरे उनकी दृष्टि चरित्र की ओर गई ।
  • अन्ततः मनोवैज्ञानिक अनुभूति को ही उन्होंने अपनी कहानी का आधार स्वीकार किया ।

Read here more-

भित्ति पत्रिका- समाचार संकलित कर भित्ति पत्रिका बनाना।​

https://brainly.in/question/35117017

“कहानी एक छोटी रचना है" यह परिभाषा है (A) एच. जी. वेल्स (B) मुंशी प्रेमचन्द (C) चार्ल्स गैरेट (D) प्रो. मैथ्​

https://brainly.in/question/45039631

Similar questions