कहानी के माध्यम से लेखक ने क्या संदेश देने का प्रयास किया है ? (3)
प्रा 5. सिल्वर वैडिंग' कहानी के आधार पर यशोधर बाबू के स्वभाव की किन्ही तीन विशेषताओ पर प्रका
डालिए।
(3)
प्रश्न 6. महादेवी वर्मा की प्रमुख दो रचनाओं को लिवते हा मारितिक नियोग
Answers
¿ ‘सिल्वर वेडिंग’ कहानी के माध्यम से लेखक ने क्या संदेश देने का प्रयास किया है ?
➲ इस कहानी के माध्यम से लेखक ने यह संदेश देने का प्रयत्न किया है कि दो पीढ़ियों के बीच विचारों में काफी अंतर होता है और पीढ़ी को अपने विचारों के टकराव को टालना चाहिए। पुरानी पीढ़ी को नई परंपराओं और नए परिवर्तन से सामंजस्य को सहज रूप से लेना चाहिए और उनके साथ सामंजस्य बना कर रखना चाहिए। वही नई पीढ़ी को भी पुरानी पीढ़ी के संस्कारों और उनकी परंपराओं को सम्मान देना चाहिए। दोनों पीढ़ियां आपस में सामंजस्य कर विचारों के टकराव से बच सकती हैं। हर नया अच्छा नहीं होता और पुराना बुरा नही होता। उसी तरह हर पुराना अच्छा नहीं होता और हर नया बुरा नहीं होता, यह सिद्धांत दोनों पीढ़ियों को अपनाना चाहिए।
¿ सिल्वर वैडिंग' कहानी के आधार पर यशोधर बाबू के स्वभाव की किन्ही तीन विशेषताओ पर प्रका श डालिए।
➲ ‘सिल्वर वेडिंग’ कहानी के आधार पर यशोधर बाबू की तीन विशेषताएं इस प्रकार हैं...
सादगी पसंद : यशोधर बाबू बेहद सादगी पसंद व्यक्ति थे। उन्हें घर या दफ्तर कहीं पर भी किसी भी तरह की पार्टी करना तामझाम करना पसंद नहीं था। वह पैदल ही अपने घर से दफ्तर से घर आते थे। उन्हें किसी भी तरह के आधुनिक दिखावा करना पसंद नहीं था।
परंपरावादी : यशोधर बाबू परंपराओं के घोर समर्थक थे। उन्हें सामाजिक ढंग से रिश्ते निभाने में विश्वास था और वह आधुनिक प्रपंच के घोर विरोधी थे।
आदर्शवादी : यशोधर बाबू आदर्शवादी व्यक्ति थे और वे जीवन भर अपने आदर्शों का पालन करते रहे। वे अपने आदर्श विचारों के साथ कोई भी समझौता नहीं करना चाहते थे।
¿ महादेवी वर्मा की प्रमुख दो रचनाओं का नाम लिखें।
➲ महादेवी वर्मा की दो प्रमुख रचनाओं का नाम है...
- गौरा
- नीलकंठ
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○