कहानी को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक गाँव में दो दोस्त रहते थे- वीर और भोला। वीर बहुत बातूनी था। वह सारा दिन सबको अपनी बहादुरी के किस्से
सुनाता रहता था। सब उसकी वाहवाही करते थे। जब उसने लोगों को बताया कि कैसे उसने एक साँप से अपने
परिवारवालों को बचाया था, सबने अपने दाँतों तले उंगुली दबा ली। वहीं भोला स्वभाव से एकदम विपरीत था। वह
शांत मन से वीर के किस्से सुनता था। वह किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। लोग सोचते थे कि वह घमंडी है।
एक बार गाँव में एक नटखट बंदर आ गया। उस बंदर ने सारे गाँव को परेशान कर दिया। कभी वह लोगों की छत
पर सूख रहे कपड़े ले जाता तो कभी खाने की चीजें ले जाता। सबने वीर से कहा कि इस बंदर को पकड़ लो, लेकिन
वीर घर में ही छिपा रहा। तब भोला ने अपनी सूझ-बूझ से बंदर को जाल में फँसाकर वन-अधिकारियों को दे दिया।
वीर की सब शेखी धरी की धरी रह गई। सबने भोला की प्रशंसा की और उसे धन्यवाद दिया।
Answers
Answered by
0
Answer:
https://share.gradeup.co/s/UCYyxr3yTg5bDVBH7
Explanation:
https://share.gradeup.co/s/UCYyxr3yTg5bDVBH7
Similar questions
Math,
21 days ago
Geography,
21 days ago
Computer Science,
1 month ago
Math,
9 months ago
Physics,
9 months ago