Hindi, asked by rukaiyafatema20, 1 month ago

कहानी को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक गाँव में दो दोस्त रहते थे- वीर और भोला। वीर बहुत बातूनी था। वह सारा दिन सबको अपनी बहादुरी के किस्से
सुनाता रहता था। सब उसकी वाहवाही करते थे। जब उसने लोगों को बताया कि कैसे उसने एक साँप से अपने
परिवारवालों को बचाया था, सबने अपने दाँतों तले उंगुली दबा ली। वहीं भोला स्वभाव से एकदम विपरीत था। वह
शांत मन से वीर के किस्से सुनता था। वह किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। लोग सोचते थे कि वह घमंडी है।
एक बार गाँव में एक नटखट बंदर आ गया। उस बंदर ने सारे गाँव को परेशान कर दिया। कभी वह लोगों की छत
पर सूख रहे कपड़े ले जाता तो कभी खाने की चीजें ले जाता। सबने वीर से कहा कि इस बंदर को पकड़ लो, लेकिन
वीर घर में ही छिपा रहा। तब भोला ने अपनी सूझ-बूझ से बंदर को जाल में फँसाकर वन-अधिकारियों को दे दिया।
वीर की सब शेखी धरी की धरी रह गई। सबने भोला की प्रशंसा की और उसे धन्यवाद दिया।​

Answers

Answered by debranjanMajumder
0

Answer:

https://share.gradeup.co/s/UCYyxr3yTg5bDVBH7

Explanation:

https://share.gradeup.co/s/UCYyxr3yTg5bDVBH7

Similar questions