कहानी के तत्वों के आधार पर वापसी कहानी की समीक्षा कीजिए
Answers
HERE'S YOUR ANSWER--
I DON'T KNOW MUCH ABOUT THIS STORY BUT WHAT I KNOW I CAN TELL YOU--
वापसी' आधुनिक युग के वास्तविक यथार्थ को प्रस्तुत करती है कहानी यह दर्शाती है कि आधुनिक पीढ़ी के लिए परिवार में पुराने मूल्यों की तरह पिता का भी कोई स्थान नहीं रह गया है। ... इसप्रकार यह कहानी वर्तमान युग मे बिखरते मध्यवर्गीय परिवार की त्रासदी तथा मूल्यों के विघटन की समस्या पर प्रकाश डालती है।
IF YOU THINK IT'S CORRECT AND HELPFUL TO YOU THEN PLZ FOLLOW ME
Answer:
'वापसी' कहानी में आधुनिकता और परंपरा का द्वंद्व है। आधुनिकता के इस दौर में दो पीढ़ियों के बीच हो रहे बदलाव व टकराव का लेखा जोखा प्रस्तुत है। कहानी में सेवानिवृत्त हो कर घर लौटे गजाधर बाबू को अपने ही घर में पराया कर दिए जाने के कटु अनुभवों को चित्रित किया गया है ।
Explanation:
कहानी -'वापसी'
उषा प्रियवंदा ने अपनी कहानियों में पीढ़ियों के बीच हो रहे बदलाव व टकराव का लेखा जोखा प्रस्तुत की है । पारिवारिक जीवन की परिवर्तित व्यवस्था एवं प्रेम सम्बन्धों के बदलते स्वरूप को अभिव्यक्ति प्रदान की है। उनकी कहानियों में आधुनिक परिवारों में बदलते मानवीय सम्बन्धों की व्याख्या बहुत सुन्दर और स्वाभाविक ढंग से की गयी है। उनकी चर्चित कहानियों में से एक ’वापसी’ है। यह कहानी संयुक्त परिवार के विघटन की कहानी है। इसमें एक व्यक्ति के रिटायर होकर घर लौटने और पुनः घर छोङकर अन्यत्र लौटने की कहानी की बहुत मार्मिकता से अभिव्यक्त किया गया है।