Hindi, asked by shubhangishetey, 2 months ago

कहानी लिखिए-एक जंगल में दो तोते का राहणा- आंधी तूफा-दोनों का बिछड़ना-एक तोते का कुटिया में जाना-दूसरे का डाकुओं के खेमे में जाना- दोनों के व्यवहार में परिवर्तन-सिख​

Answers

Answered by Gitapanchal
4

Answer:

रामपुर गाँव की ओर जो रास्ता लगता है उसी रस्ते में 1 जंगल लगता है| ऊस जंगल में दो तोते रहते थे|वो दोनो बहोत अच्छ एे दोस्त थे | एक दिन जंगल में बहोत बडा तुफा आया ओर उनका घोसला गिर कर तू ट गया| फिर वो दोनो अलग अलग मार्ग में चले गए| एक तोता उडकर कुटिया में चला गया और दुसरा डाकू के खेमें में| फिर पेहला टोता साधू महाराज के देखरेख में सारे अच्छे गुण सीख गया और दूसरी ओर दुसरा तोता डाकू के सारे बुरे काम सीख गया| दुसरे तोते ने चोरी करना , डाका दाल ना सीख गया| 1 दिन वोह दोनो तोटे रस्ते से जा रहे थे तब उन दोनो की आपस मे टक्कर हो गयी तब पहले तोटे ने उससे क्षमा मांगी और वह चल पडा लेकीन दुसरे तोटे ने उस पर सिधा बंदूक रख दी और उसे डराने की कोशिश करने लगा लेकीन तभी पीछे से साधू महाराज ने आकर उसे पकड लिया | और उसे अपने मंत्र से बंदी बना लीया| सीख-आप जिस वातावरण मे ज्यादा समय तक रहेंगे आपका बर्ताव वैसा ही होगा

Similar questions