Hindi, asked by gangadharwaghmare15, 6 months ago

कहानी लिखिए। कहानी को शीर्षक देकर सीख लिखिए।
कौआ और हंस - आकाश में उड़ना - ग्वाले के सिर पर दधिपात्र - कौए का दही खाना-हंस का इनकार -कौए
के साथ दधिपात्र पर बैठना-ग्वाले को आभास-हंस का पकड़ना- कौए का उड़ जाना-सीख।​

Answers

Answered by hemalaate
41

Explanation:

*बुरी संगती का परिणाम*

एक पर्वतीय नगर था l वहा सडक के किनारे एक वृक्ष पर एक कौवा रहता था.उसी वृक्ष पर एक हंस भी रहता था.वह मित्र थे, दोनो दूर दूर तक उछल- कुद करते थे.

एक दिन कौआ और हंस दोनो पेड पर बेठे हुए थे. उन्हाने एक ग्वाले के सिर पर दधिपात्र लेकर सडक से गुज२ते देखा. दही देख कर कौए के मुंह में पानी भर आया . उसने हंस को कहाँ ' चलो, हम दोनो दही की हंडी से दही का स्वाद ले . पर हंस ने इनकार किया. प२ कौए ने उसे बलपुर्वक खींचकर दही के हंडी के मुख पर ले आया . कौआ अच्छेसे दहीका स्वाद ले ता रहा जबकि हंस चुप बैठा रहा .

अचानक ग्वाले को किसी के होने कि भनक लगी . उसने . हंस को पडक लिया .और आहट पाते ही कौआ उड गया . कोधित ग्वाले ने हंस को मार डाला .

हंस ने दृष्ट कोए की संगति की इसलिए उसे जान से हाथ धोना पडा .

सिख : बुरी संगतिका फल अच्छा नही होता .

Plzz...plzzz...plzz...mark me as brainliest

Similar questions